सोशल वारयल : भूतों ने खोला पर्सनल जिम, असलियत जानकर उड़ गए लोगों के होश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- sponsored -

सोशल मीडिया पर सोशल वायरल खबरों का अंबार हमेशा से लगा रहता है। ऐसे में आज उत्तर प्रदेश के झांसी में एक पार्क से ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। गौरतलब है कि इस वीडियों में पार्क में लोगों के व्यायाम करने के लिए लगाई गई एक्सरसाइज मशीन खुद अपने आप तेजी से ऊपर-नीचे हो रही है। वीडियों में साफ देखा जा सकता है कि उस पर कोई बैठा भी नहीं है। यह देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे कोई उससे कसरत कर रहा हो।आइये हम आपकों एक बार यह पूरा वीडियो दिखाते हैं…

सोशल वारयल : भूतों ने खोला पर्सनल जिम, असलियत जानकर उड़ गए लोगों के होश

Posted by Jiyo TV Bihar on Friday, 12 June 2020

मशीन खुद कर रही कसरत

- Sponsored -

बीते 24 घंटों में यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।इस वीडियों में मशीन के खुद ब खुद चलने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को मौके पर बुलाया और जब पुलिस पहुंची उस वक्त भी मशीन चल रही थी। वीडियो में वहां मौजूद कुछ पुलिसकर्मी भी वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं। ऐसे में लोग पुलिस की मौजदूगी के चलते वीडियों का सच मानने की जिद्द पर अड़े है और पुलिस वालों को इस घटना का साक्षी बताकर वायरल कर रहे हैं।

वीडियो के साथ जुड़ा अंधविश्वास का दावा

गौरतलब है कि वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने इसे अंधविश्वास से जोड़ते हुए भूत-प्रेत का साया बता दिया और कहने लगे कि पार्क में कोई आत्मा मौजूद है। वहीं कुछ लोग इसके अलौकिक शक्ति से जुड़े होने का भी दावा करने लगे। हालांकि झांसी के कांशीराम पार्क में मशीन के अपने आप चलने को लेकर तमाम दावों के बीच इसकी सच्चाई भी सामने आ गई।

वीडियो की सच्चाई का पूरा खुलासा

वहीं इस वीडियों को लेकर झांसी के सिटी सीओ संग्राम सिंह ने बताया कि एक्सरसाइज मशीन में हाल में ग्रीस (मशीनों के बीच में घर्षण को कम करने के लिए डाला जाता है) डाला गया था जिसकी वजह उसमें मूवमेंट होने लगा।

https://twitter.com/upcoprahul/status/1271503301947699200

वहीं पार्क के गार्ड ने भी मशीन को लेकर कहा कि सभी अफवाहें गलत हैं। उन्हें यहां 8 साल नौकरी करते हुए बीत चुके हैं, लेकिन कभी कुछ भी ऐसा नजर नहीं आया है जो अदृश्य हो। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सभी दावों का सिरे से खंडन किया।

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More