नूरसराय थाना क्षेत्र इलाके के किशनपुर गांव में दबंगों के द्वारा दबंगई का मामला फिर से सामने आया है। गौरतलब है कि देर रात किशनपुर गांव में बोरिंग पर नहाने के विवाद को लेकर दबंगों ने एक बच्चे की बुरी तरह से पिटाई कर दी।परिजन के द्वारा विरोध करने पर इन दबंगों ने दबंगई की हद पार करते हुए घर में घुसकर एक दर्जन लोगों की लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी। इस पिटाई के दौरान दबंगों ने दो लोगों का हाथ भी तोड़ दिया और कई लोगों के सर भी फोड़ दिए ।
फिलहाल इस घटना में सभी घायलों का इलाज बिहारशरीफ अस्पताल में चल रहा है। जख्मी लोगों ने बताया कि पुलिस के द्वारा समय पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई यही कारण है कि सुलह करने के बाद भी हम लोगों को दुबारा पीटा गया है। वही दबंगों के दबंगई के डर से सभी महादलित परिवार के लोग रात से बिहार शरीफ सदर अस्पताल में शरण लिए हुए हैं ।
वहीं दूसरी ओर भागनबीघा थाना क्षेत्र इलाके के भागन विगहा बाजार में जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने 5 लोगों की लोहे के सरिया से पिटाई कर दी। जख्मी युवक उत्तम कुमार ने बताया कि जब सभी जख्मी हालत में बिहार सिर्फ अस्पताल में इलाज कराने आए हैं तो वहां भी दबंगों ने सदर अस्पताल में घुसकर जख्मी लोगों की पिटाई की। फिलहाल सभी लोगों का इलाज बिहारशरीफ अस्पताल में चल रहा है। कार्रवाई नहीं होने पर सभी एसपी आवास पर पहुंचकर एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
ऋषिकेश की रिपोर्ट
Comments are closed.