पायल को महंगा पड़ा रिचा चड्ढा से पंगा लेना, मानहानि के अलावा रिचा ने महिला आयोग में भी की पायल की शिकायत!
पायल घोष और अनुराग कश्यप यौन शोषण के मामले में रिचा चड्ढा ने भी पायल घोष के खिलाफ मानहानि और महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। इस बात की जानकारी खुद रिचा ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट करके दी है, जिसमें वो महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा को अपनी शिकायत की कोई जानकारी ना मिलने की बात बता रही है।
रिचा ने अपने ट्वीट में महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा को टैग करते हुए लिखा है कि मुझे अभी तक 22 सितंबर 2020 को दर्ज कराई गई शिकायत के बारे में NCW से कोई जानकारी नहीं मिली है। रिचा ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि पायल ने डायरेक्टर के खिलाफ अपने केस में मेरा नाम घसीटा था। आपके खुद के ट्वीट के आधार पर, मुझे विश्वास है कि मेरी शिकायत पायल से पहले दर्ज कराई गई थी।
https://twitter.com/RichaChadha/status/1314542035378999303?s=19
रिचा चड्ढा के इन ट्वीट्स पर ऐक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी अपना रिएक्शन दिया है और एक ट्वीट करके रिचा से कहा है कि उन्हें इस मामले के लिए दिल्ली जाकर अपनी बात कहनी चाहिए। तापसी एक तरह से रिचा को पायल की तरह चर्चा में रहने को प्रेरित कर रही हैं ताकि उनकी शिकायत पर भी आयोग पर ऐक्शन लेने का दबाव बने।

हम आपको बता दें यह मामला पायल घोष और अनुराग कश्यप के बीच से शुरू हुआ लेकिन जब पायल ने इस केस में रिचा का नाम घसीट दिया तो रिचा ने उनपर मानहानि का मुकदमा ठोक दिया था और उनसे एक करोड़ रुपये की मांग की, इसके साथ ही रिचा के वकील ने पायल से माफी मांगने को भी कहा था, जिसे पायल ने यह कहते हुए मना कर दिया कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं बोला है और वो किसी से भी माफी नहीं मांगने वाली है ।
Comments are closed.