पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं। इलेक्शन से पहले भाजपा की तैयारियों का जायजा केंद्रीय गृहमंत्री और पार्टी के पूर्व चीफ अमित शाह शुक्रवार रात राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं। टीएमसी के कई बागी नेताओं से भी उनकी मुलाकात हो सकती है। यह भी कहा जा रहा है कि उनकी मिदनापुर रैली में कई बागी नेता बीजेपी जॉइन कर सकते हैं। उन्होंने पश्चिमी मिदनापुर के एक गांव में किसान के घर जाकर लंच किया।
वहां उन्होंने दोपहर का भोजन किया। भोजन से पहले उन्होंने महान क्रांतिकारी खुदीराम बोस के घर जाकर श्रद्धांजलि भी अर्पित की। दोपहर 2:30 बजे से वह मेदिनीपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
Comments are closed.