सुनील कुमार की रिपोर्ट
नगर थाना क्षेत्र के गोनवां जैन मंदिर के पीछे स्तिथ मुहल्ले में एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश किया। जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज पावापुरी रेफर कर दिया गया है। युवक की पहचान शिव प्रसाद चौहान के पुत्र राजनारायण के रूप में की गई है।
वही परिजनों ने बताया कि युवक ई रिक्शा चलाने का काम करता है लेकिन इसकी पत्नी काफी खर्चीली रहने के कारण ससुराल वाले और अधिक रुपया कमाने का दबाव बनाया जा रहा था। इसको लेकर कई बार ससुराल वाले घर पर आकर मारपीट किया करता था। आज भी किसी बात को लेकर ससुर दामाद में झगड़ा हुआ था जिसके बाद राजनारायण ने जहर खा लिया। जिसकी जानकारी मिलने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इसकी हालात गंभीर बनी हुई है।
Comments are closed.