नवीन कुमार वर्मा की रिपोर्ट
समस्तीपुर जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेझाडीह गांव की है।जहां पुरानी रंजिश व जमीनी विवाद में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी है। वही दो लोग गंभीर रूप से घायल है। परिजनों ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया है।
बता दे कि कई सालों से मृतक की अपने ही पड़ोसी के साथ पुरानी रंजिश जमीनी विवाद चल रहा था। पड़ोसी मृतक के घर पे लाठी डंडे और हथियार के साथ धावा बोल दिया और पूरे घर वाले की बेरहमी से पिटाई कर दी जिसमे रंजन कुमार राय की मौत हो गयी।
वही दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए जिनका इलाज समस्तीपुर सदर अस्पताल में किया जा रहा है। मौके पर मुफस्सिल थाना की पुलिस पहुच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दी है। वही पूरे मामले की छानबीन में जुट गई और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
Comments are closed.