दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित बनीपुर चौक से अपने पति के साथ जा रही महिला से आटो चालक व उसके दोस्त ने सामूहिक दुष्कर्म किया। पति के सामने ही महिला से सामूहिक दुष्कर्म की शर्मसार कर देने वाली इस घटना को अंजाम दिया गया। दुष्कर्म के बाद आरोपित महिला व उसके पति को बनीपुर चौक पर छोड़ कर फरार हो गए। कसौला थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने जिला में महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस के अनुसार राजस्थान के जिला अलवर के गांव निवासी महिला अपने परिवार के साथ वर्तमान में नीमराणा में रहती है। पांच जनवरी की रात को वह अपने पति के साथ चंडीगढ़ से रेवाड़ी पहुंची थी।
बनीपुर चौक जाने के लिए पति-पत्नी बस स्टैंड के पास से एक आटो में सवार हो गए। आटो में चालक के साथ एक अन्य युवक भी था। बनीपुर चौक पर साधन न होने के कारण महिला के पति ने आटो चालक से नीमराणा छोड़ने के लिए कहा। दोनों युवक महिला व उसके पति को नैचाना रोड पर सुनसान जगह ले गए।
साभार :- दैनिक जागरण
Comments are closed.