दुस्साहसी लुटेरों ने राजधानी पटना में दिनदहाड़े 7.75 लाख रुपये की चेन झपट ली। घटना शनिवार की दोपहर तीन बजे कोतवाली थानांतर्गत बोरिंग कैनाल रोड स्थित गोरखनाथ कॉम्प्लेक्स के समीप हुई। चेन लूट की खबर मिलते ही आनन-फानन में कोतवाली, बुद्धा कॉलोनी और एसके पुरी थाने की पुलिस पहुंच गई।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित जिम चलाते और ठेकेदारी करते हैं, व्यवसायी का नाम अजय कुमार यादव बताया जा रहा है। अजय अपने वर्मा सेंटर स्थित दफ्तर से गोरखनाथ कॉम्प्लेक्स की ओर पैदल जा रहे थे।
तभी एक बाइक पर सवार दो अपराधी पीछे से आये और चेन झपटकर भाग निकले। अपराधियों ने अजय के गले से दुसरी चेन भी झपटने की कोशिश की, लेकीन कामयाब नही हुए, उस चेन का भी लॉक टूट गया था, लेकिन समय रहते अजय ने दूसरी चेन पकड़ ली जिससे अपराधी उसे नहीं ले जा सके। पीड़ित ने बताया कि वह चेन भी तकरीबन 13 लाख रुपये की थी।
Comments are closed.