नवादा :- तेल के डब्बे के नीचे छुपाकर ले जा रहे भारी मात्रा में देशी शराब बरामद, एक कारोबारी गिरफ्तार, एक फरार
सुनील कुमार की रिपोर्ट
जिले के गोविंदपुर पुलिस ने शुक्रवार की सुबह गश्ती के दौरान धमनिया बाजार से एक पिकअप वाहन बीआर 01 जेजी 7662 से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया तथा चालक को गिरफ्तार कर पिकअप को जप्त कर थाने लायी है।
गश्ती में रहे एएसआई प्रभु कुमार गुप्ता ने बताया कि झारखंड तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे पिकअप को दरमियां बाजार गैस एजेंसी के पास रोकाकर जांच किया गया तो जांच में सरसों के तेल के टीना के नीचे छुपा कर रखें भारी मात्रा में देसी शराब बरामद हुआ। शराब बरामद होने पर चालक को गिरफ्तार कर वाहन को जप्त कर थाने लाया गया ,जबकि एक कारोबारी भागने में सफल रहा।

थाना अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि शुबह गश्ती के दौरान एएसआई प्रभु कुमार गुप्ता ने एक पिकअप वाहन जिसका नंबर बीआर 01 जेजी 7662 से तेल के टीना के नीचे छुपा कर रखे भारी मात्रा में देसी शराब लाया गया था ।जप्त शराब में कैप्टन ब्रांड का 120 कार्टून में 300 एम एल का 3000 बोतल देसी शराब बरामद किया गया। शराब के साथ गिरफ्तार चालक शुभम राज पिता मुनीलाल राय गांव खुसरूपुर थाना खुसरूपुर जिला पटना का रहने वाला बताया गया।
भागने वाला शराब कारोबारी पिंकू कुमार गांव देदौर थाना बख्तियारपुर का रहने वाला बताया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। बताया जाता है कि शराब रामगढ़ से बख्तियारपुर थाना के देदौर गांव ले जाया जा रहा था।
Comments are closed.