एमएस धोनी – द अनटोल्ड स्टोरी’ और केसरी जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता संदीप नाहर के मुंबई में कथित रूप से खुदकुशी कर लेने की खबर है। पुलिस के मुताबिक अभिनेता संदीप नाहर ने मुंबई के गोरेगांव के अपने घर में खुदकुशी कर ली। मुंबई पुलिस के अनुसार, अभिनेता का अपनी पत्नी से अक्सर झगड़ा होता था और इसी वजह से परेशान होकर संदीप ने फेसबुक पर खुदकुशी की बात लिखी और अपना वीडियो मैसेज भी अपलोड किया।
संदीप पिछले कुछ समय से किन हालातों से गुजर रहे थे ये उन्होंने मरने से पहले वीडियो साझा कर बताया है। उन्होंने वीडियो में जो कुछ भी बताया है, उससे स्पष्ट है कि संदीप पत्नी कंचन के लड़ाई-झगड़ों के कारण मानसिक रूप से पूरी तरह परेशान और अस्थिर थे।