महंगाई से जूझ रही जनता के लिए बुरी खबर है। एक अप्रैल से मोबाइल पर बात करना और इंटरनेट महंगा होने वाला है। सभी टेलीकॉम कंपनियां एक अप्रैल से रेट बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं।
टेलीकॉम कंपनियों के रेट बढ़ाने की जानकारी रेटिंग एजेंसी इक्रा की रिपोर्ट में सामने आई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना काल में मोबाइल कंपनियों के राजस्व में तो बढ़ोत्तरी हुई है मगर खर्चों को देखते हुए यह काफी नहीं है। अब कंपनियां मोबाइल कॉल की दरें बढ़ाकर इसकी भरपाई करेंगी।
देश की टेलीकॉम कंपनियों पर एजीआर का कुल बकाया 1.69 लाख करोड़ रुपये है। अब तक 15 टेलीकॉम कंपनियों ने सिर्फ 30,254 करोड़ रुपये ही चुकाए हैं। वोडाफोन-आइडिया पर 50399 करोड़, एयरटेल पर 25,976 करोड़ और टाटा टेलीसर्विसेज पर करीब 16,798 करोड़ रुपये का बकाया है। कंपनियों को 10 फीसदी राशि चालू वित्तीय वर्ष में और बाकी रकम इसके बाद चुकानी होगी।