दक्षिण अफ्रीका के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक फाफ डु प्लेसिस ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ एक खराब दौरे के बाद डु प्लेसिस ने बुधवार को यह घोषणा की। दक्षिण अफ्रीका को पाकिस्तान ने 2 मैच की सीरीज में 2-0 से मात दी थी।
डुप्लेसिस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसे लेकर एक पोस्ट भी साझा किया है। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘मैंने दिल से फैसला ले लिया है। यह जिंदगी में एक नया चैप्टर शुरू करने का वक्त है। यह हम सभी के लिए मुश्किलों से लड़कर आगे बढ़ने वाला साल रहा। कभी अनिश्चितता भी रही लेकिन इससे कई पहलुओं को लेकर मैं हमेशा से जानता था मुझे क्या करना है। देश के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना गर्व की बात है, लेकिन अब मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का समय आ गया है।’
Comments are closed.