महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के क्रिकेट करियर को गुरुवार (18 फरवरी) को मजबूती मिली, जब मुंबई इंडियंस ने चेन्नई में इंडियन प्रीमियर लीग 2021 की खिलाड़ियों की नीलामी में उन्हें खरीदा। सचिन मुंबई इंडियंस के लिए खेलने के बाद अब मेंटर की भूमिका निभा रहे हैं और इसी फ्रेंचाइजी ने अर्जुन को 20 लाख रुपये के उनके आधार मूल्य पर खरीदा। यह फैसला हालांकि हैरानी भरा नहीं है, क्योंकि वह पिछले दो से तीन सत्र से फ्रेंचाइजी के लिए नेट गेंदबाज की भूमिका निभा रहे थे।
अर्जुन को पहली बार आइपीएल की नीलामी में शामिल होने की योग्यता हासिल हुई। उनको इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला था। इस मैच को खेलने के बाद ही अर्जुन ने नीलामी में शामिल होने की योग्यता हासिल कर ली थी।