पश्चिम बंगाल के एक स्पेशल एमपी/एमएलए कोर्ट की तरफ से केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को समन जारी किया गया है। शुक्रवार को समन जारी कर उन्हें 22 फरवरी को व्यक्तिगत तौर पर या वकील के जरिए पेश होने को कहा है। अमित शाह के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की तरफ से दायर मानहानि केस में यह समन जारी किया गया है। अभिषेक बनर्जी पश्चिम बंगाली की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भतीजा हैं।
यह मामला अमित शाह द्वारा 2018 में एक रैली के दौरान अभिषेक बनर्जी पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों से संबंधित है। सांसद-विधायकों के मामलों की सुनवाई के लिए गठित विशेष अदालत ने 22 फरवरी को अमित शाह को तलब किया है।
Comments are closed.