महाराष्ट्र के पुणे में स्थित वाघोली इलाके में एक फ्लैट में 22 साल के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। युवक की पहचान समीर गायकवाड के रूप में हुई है। सोशल मीडिया एप टिकटॉक का स्टार था साथ अन्य सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव था। उसको काफी संख्या में लोग फॉलो करते थे। पुलिस ने जब शव बरामद किया तो वह पंखे से लटक रहा था।
पुलिस का कहना है ‘समीर ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और फिर एक साड़ी का फंदा बनाकर पंखे के सहारे फांसी लगा ली।’ कहा जा रहा है इस दौरान घटनास्थल पर सबसे पहले समीर का चचेरा भाई प्रफुल्ल गायकवाड़ पहुंचा था। उसी ने पूछताछ में यह बताया है कि समीर बीते कुछ दिनों से परेशान चल रहा था और इसके पीछे प्रेम संबंधों में आई कड़वाहट थी।