पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनावों से पहले वहां की राजनीति में कोयला घोटाला एक नया सियासी बवंडर लेकर आया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने रविवार (21 फरवरी) को राज्य में कोयला चोरी और अवैध कोयला खनन के मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और TMC सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी को समन जारी किया है। सीबीआई ने अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर को भी पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है।
दरअसल, झारखंड के धनबाद और पश्चिम बंगाल के आसनसोल पुरुलिया बांकुरा रेंज में कोयले की खदानें भरी पड़ी हैं। यहां पर कई ऐसी खदानें हैं जो ऐसे ही पड़ी हुई हैं या बंद पड़ी हुई हैं। इसके अलावा ईसीएल की खदानें भी यहां है। इस अवैध कोयले का व्यापार अरबों रुपयों का माना जाता है।
कोयला घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने शनिवार को 13 जगहों पर छापेमारी की थी, जिसके बाद अभिषेक बनर्जी की पत्नी को नोटिस दिया गया। इस नोटिस के बाद बंगाल का राजनीतिक पारा गर्म हो गया है।
सीबीआई ने 27 नवंबर, 2020 को ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ईसीएल) के कई अफसरों और कर्मचारियों के साथ ही अनूप मांझी उर्फ लाला, सीआईएसएफ और रेलवे के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। आरोप लगाया गया कि ईसीएल, सीआईएसएफ, भारतीय रेलवे और संबंधित अन्य विभागों के अधिकारियों की सक्रिय मिलीभगत से ईसीएल के लीजहोल्ड क्षेत्र से कोयले की चोरी की गई।