समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड पर आज बड़ा हादसा हो गया। जयनगर से मनिहारी जाने वाली जानकी एक्सप्रेस बखरी ढाला के नजदीक 10 नंबर रेलवे गुमटी पर हादसे का शिकार हो गई। इस रेल रूट पर बखरी ढाला के पास गुमटी से गुजर रही एक जेसीबी से तेज रफ्तार ट्रेन की टक्कर हो गई। हालांकि हादसे में किसी के मौत की सूचना नहीं है, लेकिन जेसीबी का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह घटना शनिवार सुबह 8.23 बजे के करीब हुई। रोसड़ा नयानगर के बीच जानकी एक्सप्रेस की इस दुर्घटना से रेलवे विभाग और स्थानिय लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
Comments are closed.