WhatsApp का एक महत्वपूर्ण फीचर अब डेस्क्टॉप पर उपलब्ध होगा। यानी WhatsApp के डेस्क्टॉप ऐप से भी यूजर्स वॉयस और वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे। कंपनी ने वॉयस और वीडियो कॉलिंग का सपोर्ट WhatsApp डेस्क्टॉप ऐप के लिए जारी करना शुरू कर दिया है।
इसके अलावा iOS के लिए वॉइस एनीमेशन, वॉइस मैसेज के लिए रिसीप्ट इनेबल या डिसएबल करने की सुविधा के साथ साथ इंस्टाग्राम की तरह अपने आप डिलीट होने वाले मैसेज या इमेज भी शामिल है।
WhatsApp ने आज ट्वीट कर ऐलान किया कि डेस्कटॉप पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग का ऑप्शन दिया जा रहा है। साथ ही कंपनी ने एक लिंक भी शेयर किया है, जहां से लैपटॉप और कंप्यूटर पर ऐप को डाउनलोड किया जा सकेगा। नए फीचर के आने के बाद अब यूजर वन-टू-वन सिक्योर कॉल कर पाएंगे। इस फीचर को सबसे पहले दिसंबर में बीटा यूजर के लिए रोलआउट किया गया था।
स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने डिवाइस पर व्हाट्सऐप का डेस्कटॉप ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा।
स्टेप 2: एक बार ऐप इंस्टाल होने के बाद, इसे खोलें और अपने स्मार्टफोन पर व्हाट्सऐप का यूज कर QR कोड को स्कैन करके इसे कॉन्फ़िगर करें। QR कोड को स्कैन करने के आपको व्हाट्सऐप ऐप खोलना होगा। इसके बाद आपको राईट कार्नर में तीन-डॉटेड बटन दिखेंगे जहां क्लिक करने पर आपको व्हाट्सएप वेब का ऑप्शन दिख जाएगा और उस पर आपको टैप करना होगा।
स्टेप 3: अब आप डेस्कटॉप पर अपनी सभी चैट खुली हुई पाएंगे। अब ऑडियो या वीडियो कॉल करने के लिए, कॉल आइकन पर क्लिक करें, जो स्क्रीन पर आपको राईट कार्नर पर दिखेगा।
स्टेप 4: तो अब आप जब मर्ज़ी वॉइस या वीडियो कॉल बटन को हिट कर अपनी फैमिली और फ्रेंड्स को कॉल कर सकेंगे। और बड़ी स्क्रीन पर उन्हें देख सकेंगे।
Comments are closed.