नवादा :- शादी का झांसा देकर युवती के साथ 2 साल तक बनाया संबंध, प्रैग्नेंट होने पर प्रेमी ने पल्ला झाड़ा
सुनील कुमार की रिपोर्ट
जिले के एक गांव की युवती से शादी का झांसा देकर मनचले ने 2 साल तक शारीरिक संबंध बनाया,लेकिन ज्योंही युवती गर्भवती हो गई तो युवक द्वारा विवाह करने से इंकार कर दिया। पीड़िता अब अस्मत लूटने की दुहाई देते हुए न्याय के लिए दर – दर की ठोकर खा रही है। पीड़िता सोमवार को नवादा समाहरणालय पहुंचकर वरीय अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाया।
मामला जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है ,जहां की युवती के साथ एक युवक द्वारा यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने बताया कि 2 साल पहले युवक से मुलाकात हुआ इसके बाद प्रेम हुआ था। युवक ने शादी का झांसा देकर संबंध भी बनाता रहा । यह सिलसिला करीब 2 साल तक चलता रहा ,लेकिन जब युवती गर्भवती हो गई और लोक लाज से बचने के लिए युवक पर शादी करने का दबाव दिया जाने लगा ,तो युवक ने साफ तौर पर शादी से इंकार कर दिया। पीड़िता के समक्ष अब ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है ।
पीड़िता को मिल रही है धमकी
पीड़िता ने बताया कि अब उल्टे युवक द्वारा धमकी दिया जा रहा है। हालांकि अभी तक इस मामले में युवक पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पीड़िता ने एसपी से इस मामला पर आवेदन देकर गुहार लगाई और कार्रवाई की मांग की है।
Comments are closed.