कैलाश कुमार की रिपोर्ट
बड़ी खबर बेतिया से है जहां एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ हैं। इस हादसे में एक कार पर सवार तीन युवको की दर्दनाक मौत हो गई हैं। घटना बेतिया लौरिया पथ पर बनकटवा स्कूल के पास की हैं। मौके पर पहुंची लौरिया थाना की पुलिस ने ग्रामीणो के सहयोग से किसी तरह शव को गाड़ी के अन्दर से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। हादसे में मरने वाले दो युवको की पहचान हो गई है जिसमें एक युवक का नाम दिपक कुमार हैं जो नौतन का रहने वाला बताया जा रहा है जबकि दुसरे युवक की पहचान पूर्वी चम्पारण के हरसिद्धी निवासी आसिफ इकबाल के रूप में पुलिस ने इनके पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर किया हैं।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार एक कार लौरिया की तरफ से बेतिया की ओर आ रही थी इसी बीच बनकटवा स्कूल के पास अचानक गाड़ी सड़क किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर के ट्राली में जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी की ट्रैक्टर का ट्राली भी पलट गया और गाड़ी का परखच्चा उड़ गया। जोरदार आवाज के साथ जब कार टकराई तब स्थानीय लोग दौड़े। जिसके बाद लोगों ने लौरिया थाना को इसकी सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटो मशक्कत करने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से तीनो युवक के शव को गाड़ी से निकाला। लौरिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया हैं और मामले की जांच में जुट गई हैं।हालांकि यह पता नहीं चल सका हैं कि गाड़ी किसकी हैं और सभी लोग कहां से आ रहे थे। फिलहाल पुलिस इनके घरवालो के बारे में पता करने में जुट गई हैं।
Comments are closed.