तारकेश्वर प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार के भोजपुर में इन दिनों गोलीबारी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है लगातार घटनाएं घटती ही जा रही है जिससे जिले में दहशत का माहौल कायम है वहीं ताजा मामला जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के फुहां गांव की है जहां दियारा में सोमवार की रात हथियारबंद लोगो ने बाप व उसके दो बेटों को गोली मार दी है । इससे तीनों जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद तीनों की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार जख्मियों में फुहां गांव निवासी 60 वर्षीय दिनबंधु बिंद, उनका 35 वर्षीय पुत्र विष्णु बिंद एवं 28 वर्षीय भगवान बिंद है।
वह इस मामले में जख्मी दिनबंधु बिंद ने बताया कि उन्होंने बड़हरा थाना क्षेत्र के चौरासी गांव के यमुना राय से दस बिगहा खेत मालगुजारी पर लिया था। जिसमें उन्होंने सरसो लगाया था। आज रात जब वह सरसो (तिलहन) काटकर एवं ट्रैक्टर पर लोड कर अपने दोनों बेटों एवं तीन अन्य लोगों के साथ वापस घर लौट रहे थे। इसी बीच हथियारबंद बदमाशों ने दियारा के समीप दस की संख्या में आ धमके और ट्रैक्टर पर बालू लोडकर ले जाने का झूठा आरोप लगाकर अंधाधूध फायरिंग करने लगे। फायरिंग होते ही ट्रैक्टर पर बैठे तीन अन्य लोग भाग खड़े हुए। जबकि ट्रैक्टर पर मौजूद मुझे और दो बेटे को गोली लग गई जिसके बाद हमें अस्पताल में लाया गया।
जख्मी दिनबंधु बिंदु को एक गोली बाएं हाथ में कलाई पर व दूसरी गोली बाएं पैर में जांघ में लगी है। वही उनके पुत्र विष्णु बिंद को एक गोली बाया साइड पेट में व एक गोली बाएं हाथ में लगी है।जबकि उनके दूसरे पुत्र भगवान बिन्द को एक गोली कमर के ऊपर लगी है। हालांकि घटना का कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं इस मामले में सदर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत सदर अस्पताल पहुंचे और जख्मियों से घटना की जानकारी ली, उन्होंने बताया कि बालू के अवैध खनन को लेकर दो गुटों के बीच पिछले 10 दिनों से गोलीबारी हो रही है। पुलिस भी लगातार छापेमारी कर रही है। तीनो वसूली का काम करते थे। इसी रंजिश को लेकर तीनों बाप-बेटों को गोली मारी गई है।
Comments are closed.