समस्तीपुर :- बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ का समस्तीपुर में दो दिवसीय हड़ताल का हुआ समापन, मांग पूरा नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी चेतावनी
कार्यपालक सहायकों ने मांग पूरी नहीं की जाने की स्थिति में सरकार को चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है। कार्यपालक सहायकों की नियुक्ति विभिन्न सरकारी कार्यालयों में की गई है, जो विभिन्न योजनाओं के पूर्ति में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
काला बिल्ला लगाकर करेंगे काम उन लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर 10 मार्च तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो 10 से 14 मार्च तक वो लोग काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे। उसके बाद 15 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे। सभी ने कहा कि हमलोगों के कार्य को देखते हुए नियमित करते हुए वेतनमान दिया जाए, अन्यथा हम सभी बिहार के कार्यपालक सहायक 15 मार्च से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे।
दरअसल, सरकार ने कार्यपालक सहायकों का दक्षता परीक्षा लेने का निर्णय लिया है, जिसके लिए बेल्ट्रॉन को नोडल एजेंसी बनाया गया है। जिसका विरोध कार्यपालक सहायक कर रहे हैं। उनलोगों का कहना है कि पूर्व में हीं उनलोगों की तीन परीक्षाएं डीएम की निगरानी में हो चुकी है। इसलिए सरकार के इस निर्णय का वे लोग विरोध कर रहे हैं।

कार्यपालक सहायक के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव , ललित कुमार आदि ने संबोधित किया। मौके पर श्री निजानंद, श्री विकास कुमार कर्ण, श्री प्रशांत कुमार, श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, श्री अजीत कुमार, श्री राजीव झा, श्री अतुल कुमार, श्री रोहित कुमार, श्री रंजीत कुमार झा, श्री सुधांशु कश्यप, श्री देवेश शितेश, श्री मेधा बिहारी, श्री मिथिलेश कुमार राय, श्रीमती निधि, श्रीमती अर्चना कुमारी, सोनाली, नजमा प्रवीण, श्रीमती रेणु कुमारी इत्यादि मौजूद थे।
Comments are closed.