सुनील कुमार की रिपोर्ट
दो वर्षों से चल रहे प्रेम प्रसंग को लेकर समाज के लोगों ने प्रेमी युगल को मंदिर में शादी करा दी। जोगियामरण पंचायत के भाईजी भीत्ता ग्राम के भोला चौधरी के 21 वर्षीय बेटे क्रांति कुमार चौधरी व युवती सिरोडाबर पंचायत के सोहदा गांव निवासी मुन्ना चौधरी की 20 वर्षीय बेटी सोनी कुमारी का बुधवार को शिव मंदिर में हिंदू रीतिरिवाज से ग्राम पंचायत सिरोडाबर के सरपंच राजकुमार दास व जोगियामारण पंचायत के पूर्व मुखिया मुसाफिर चौधरी एवं समाज के लोगों ने शादी करा दी।
बताया जाता है कि जिस गांव का युवक है उसी गांव में युवती के नानी घर रहने के कारण युवती का आना जाना लगा रहता था। उसी दरमियान युवक और युवती में प्रेम परवान पर चढ़ गया और 2 वर्षों तक चलता रहा। इस दरमियान दोनों के परिजनों की जानकारी होने के बाद काफी हंगामा भी हुआ। जिसको लेकर मामला थाना तक पहुंच गया। जहां दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर भेज दिया गया।
इसी बीच अब जानकारी मिली कि प्रेग्नेंट होने के कारण युवती के परिजनों ने युवक के परिजनों पर दबाव बनाना शुरू किया तब जाकर समाज व ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पूर्व मुखिया के द्वारा दबाव बनाकर सिरोडाबर पंचायत के चौथा गांव के शिव मंदिर में दोनों की 10 मार्च बुधवार को हिंदू रीति रिवाज से शादी करा दी गई। जानकारी के मुताबिक युवक क्रांति कुमार चौधरी बीएससी कर नौकरी की तलाश में है वही लड़की इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दी है मंदिर में शादी के उपरांत समाज व ग्राम पंचायत के लोगों ने दोनों वर-वधू को आशीर्वाद दे कर सुखमय जीवन जीने की बात कर विदा कर दी।
Comments are closed.