कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स ने वेन्डर मोबाइल एप्लीकेशन भारत ई मार्किट को आज महा शिवरात्रि के मौके पर लान्च कर दिया है। अब आपको ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए ई काॅमर्स कंपनी अमेजन और फ्लिपकार्ट के भरोसे नहीं रहना होगा। करीब 8 करोड़ व्यापारियों के संगठन CAIT ने वेन्डर मोबाइल एप्लीकेशन Bharat e Market को दिल्ली में लॉन्च किया है। ये पूरी तरह से देसी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है।
इस प्लेटफॉर्म के मोबाइल ऐप को CAIT ने शुद्ध रूप से भारतीय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म बताया है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल विजन के विजन पर आधारित है। CAIT का दावा है कि दिसंबर 2021 तक इस प्लेटफॉर्म से 7 लाख ट्रेडर्स के जुड़ने की उम्मीद है। दिसंबर 2023 तक इस प्लेटफॉर्म से एक करोड़ ट्रेडर्स जुड़ जाएंगे, ऐसा होते ही ये दुनिया का सबसे बड़ा पोर्टल बन जाएगा। यानी Amazon , flipkart और अलीबाबा भी पीछे छूट जाएंगे।
Comments are closed.