आज राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी का आधिकारिक रूप से जनता दल यूनाइटेड में विलय हो गया। इसके साथ ही ‘बड़े भाई’ नीतीश कुमार ने ‘छोटे भाई’ उपेंद्र कुशवाहा को नई जिम्मेदारी दी है। सीएम नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा का जेडीयू में स्वागत करते हुए उन्हें पार्टी के संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बना दिया है।
वहीं, सूत्रों की मानें तो उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेह लता को विधान परिषद का सदस्य भी बनाया जाएगा। JDU उन्हें राज्यपाल कोटे से MLC बनाएगी। माना जा रहा है कि उपेंद्र कुशवाहा की वापसी से जेडीयू कि निगाह 9 फीसदी वोट बैंक पर है, जिसपर JDU की नजर है।
पटना स्थित जेडीयू कार्यालय में रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ी संख्या में नेताओं के साथ जेडीयू का दामन थाम लिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गले मिलकर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर नीतीश कुमार ने कहा कि आरएलएसपी का जेडीयू में विलय कोई मामूली बात नहीं है। इस संबंध में उपेंद्र कुशवाहा से अक्सर चर्चा होती रहती थी। उनके पार्टी में आने से खुशी हुई है। हम सब लोग मिलकर काम करेंगे।
Comments are closed.