बारन जिले में शनिवार रात एनएच-90 पर बाइक सवार दंपती को रोककर महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। बदमाशों ने पहले तो महिला की साड़ी से पति के हाथ-पैर बांधे इसके बाद उसके सामने ही महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता अपनी 8 वर्षीय छोटी बहन के साथ कामखेड़ा बालाजी के दर्शन कर लौट रही थी। इसी दौरान दो बाइकों पर सवार 4 युवकों ने उनका पीछा कर वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित महिला का राजकीय चिकित्सालय में उपचार जारी है।
पीड़िता ने बताया कि वह अपने पति और 8 साल की बहन के साथ कामखेड़ा बालाजी के दर्शन करने जा रही थी। इसी दौरान रात करीब 10 बजे छजावा बावड़ी पर कुछ लोग आए और बाइक को रोक दिया। जिसके बाद जान से मारने की धमकी देकर बीच सड़क पर जबरदस्ती मेरे कपड़े उतार लिए। साड़ी से पति के हाथ-पैर और मुंह बांध दिया। फिर वह बारी-बारी मेरा रेप करते रहे। जबकि मेरी बहन पास खड़ी रोती रही। आरोपियों के जाने के बाद नाबालिग बहन सड़क पर खड़ी बहन और जीजाजी को बचाने के लिए चीखती रही। वहां से निकल रहे वाहनों को रुकवाने की कोशिश की तब जाकर एक अकेला देखकर एक ट्रक चालक ट्रक को रोका।
पुलिस ने बताया कि महिला की मेडिकल जांच हो गई है और उसका बयान भी दर्ज कर लिया गया। पुलिस फिलहाल आरोपियों को तलाश रही है। पुलिस ने बताया कि महिला और उसके पूर्व पति के परिवार ने पहले भी एक-दूसरे पर पुलिस केस किए हुए हैं, इसलिए पुलिस मामले की तफ्तीश हर ऐंगल से कर रही है।
Comments are closed.