बिहार में बस से यात्रा करने वालों को अब ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि निजी बस संचालकों ने किराये में करीब 20 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने किराये में बढ़ोतरी का फैसला लिया। रविवार आधी रात के बाद से ही किराये की नई दरें लागू हो गई हैं। होली से ठीक पहले निजी बसों के किराये में इस बढ़ोतरी का सीधा असर यात्रियों की जेब पर होगा। उन पर महंगाई की एक और मार पड़ी है।
बस की श्रेणी : किराए में वृद्धि प्रति किमी
साधारण बस 90 पैसे
एक्सप्रेस 95 पैसे
सेमी डीलक्स 114 पैसे
डीलक्स 136 पैसे
डीलक्स वातानुकूलित 150 पैसे
वोल्वो व समतुल्य लक्जीरियस 200 पैसे
नगर बस सेवा
प्रथम चार किमी- 1.24 रुपये
अगले प्रत्येक दो किमी -1.09 रुपये
बताया जा रहा कि पेट्रोल और डीजल के दामों लगातार बढ़ोतरी की वजह से बस संचालकों ने किराया बढ़ाने का फैसला लिया है।
Comments are closed.