मथुरापुर ओपी थाना क्षेत्र के मुक्तापुर के निकट समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग में रविवार सुबह बाइक सवार बदमाशो ने राइस मिल के मालिक से पिस्टल के बल पर लूटपाट की। इस क्रम मे पीङित व्यवसायी से साढे चार लाख नकद, लैपटॉप का बैग व मोबाइल लूट लिया। इसके बाद सभी बदमाश मुक्तापुर ओर की भाग निकले। बाद को स्थानीय लोगो को घटना की जानकारी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गई है।
घटना की सूचना पर मथुरापुर ओपी पुलिस पहुंची और अपराधियों को पकडने के लिए छापेमारी में जुट गई है। पुलिस की टीमें अलग अलग छापेमारी कर रही है। अपराधियों ने राइस मिल मालिक की मोबाइल भी लूटी है जिसके लोकेशन पर छापेमारी की जा रही है।
Comments are closed.