मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेश और देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार निरंतर प्रगति और समृद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ता रहेगा। इसके साथ ही बिहार वासी आपसी एकता भाईचारा सामाजिक समरसता और धार्मिक सदभाव को बनाए रखेंगे। मुख्यमंत्री ने सभी बिहार वासियों के साथ देशवासियों को कहा कि हम सब मिलकर बिहार को प्रगति की नई ऊंचाई पर पहुंच जाएंगे और बिहार का गौरव बढ़ाएंगे।
जल-जीवन-हरियाली’ थीम के साथ बिहार स्थापना दिवस 2021 पर हालांकि कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नही हो रहा है। लेकिन कोरोना के दूसरी लहर के बीच बिहार दिवस समारोह के नोडल शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन मोड के जरिए इसकी तैयारी पूरी कर ली है। सोमवार को ज्ञान भवन में शिक्षा विभाग के अधिकारी करीब 200 लोगों की सहभागिता के साथ बिहार दिवस समारोह की शुरुआत करेंगे।
जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक अणे मार्ग स्थित आवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। नीतीश कुमार मुख्यमंत्री आवास से ही ज्ञान भवन पटना और राज्य के जिला समाहरणालय वीडियो कांफ्रेंसिंग, वेब कास्टिंग से कनेक्ट होंगे।
Comments are closed.