नवादा : – शराब की खोज के चक्कर में एनएच पर लगा लंबा जाम, जाम में बस में फंसे 2 महीने के बच्चे की हुई मौत, वीडियो वायरल
सुनील कुमार की रिपोर्ट
झारखंड से बिहार में शराब की इंट्री रोकने के लिए उत्पाद विभाग द्वारा तीन दिनों से समेकित जांच चौकी पर सभी गाड़ियों की जांच से उत्पन्न भारी जाम के चलते बस में सवार एक दो माह के मासूम की जान ले लिया। शायद इस बात की किसी ने कल्पना नहीं की होगी ,लेकिन एक वायरल वीडियो इसकी ताकीद करता है।
झारखंड के रांची से बिहार के पटना जिले के बख्तियारपुर लौट रहे मां-दादी की गोद में ही मासूम की मौत हो गई। हादसा यात्री बस जीवन ज्योति गाड़ी संख्या जेएच 09 एक्स 3587 में 23 मार्च मंगलवार की सुबह की बताई जा रही है।
रजौली थाना क्षेत्र के दिवाैर घाटी में जाम में बस घंटो फंसी रही। इसी दौरान बच्चे की मौत हुई। मौत दम घुटने से हुई या फिर भूखे-प्यासे या किसी और कारण से यह साफ नहीं है। लेकिन वायरल वीडियो में घंटों जाम के कारण 2 माह के बच्चे की मौत को वजह बताया जा रहा है।
वायरल वीडियो को बस में सवार किसी यात्री द्वारा ही शूट किया है। वीडियो में स्पष्ट रूप से कहा जा रहा है, कि रजौली चेक पोस्ट पर जांच होने की वजह से बस 5 घंटे से दिबौर घाटी में बस जाम में फंसा हुआ था। खाना पानी नहीं मिलने के कारण बच्चा का दम घुट गया इससे उसकी मौत हो गई है।
बस में बैठे यात्री ने वीडियो बनाते समय नवादा के डीएम से आग्रह किया है कि इसपर तुरंत संज्ञान लेकर जाम को हटवाएं और यात्री बसों को आसानी से निकलने दें, नहीं तो और भी जाने जा सकती है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। कोई बड़े अधिकारी कुछ बोलने से कतरा रहे हैं।
मृतक मासूम की दादी सरिता देवी द्वारा वीडियो में बताया जा रहा है कि यह बच्चा अपने दादी सरिता देवी और मां के साथ घर लौट रहा था। बच्चे के परिजन नवादा के किसी निजी क्लीनिक में बच्चों को दिखाने के लिए बस से उतरे थे लेकिन वहां के डॉक्टर ने बच्चे को देखते ही कहा कि 2 घंटे पहले ही बच्चे की मौत हो चुकी है। बस में सवार लोगों से पता चला है कि बच्चे के परिजन गिरियक में ही उतर गए।
कहा जा रहा है कि नवादा जिले के रजौली चेकपोस्ट पर वाहनों की सघन तलाशी के कारण पिछले तीन दिनों से पटना-रांची राजमार्ग पर महाजाम लग रहा है। एक-एक वाहनों की सघन तलाशी उत्पाद विभाग के अधिकारियों द्वारा लिया जा रहा है।
चेक पोस्ट से कोडरमा तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती है। दरअसल, तीन दिनों पूर्व चेक पोस्ट के पास एक गिट्टी लदे ट्रक से दो हजार लीटर बोतल बंद अंग्रेजी शराब की बरामदगी हुई थी। इसके बाद चेक पोस्ट पर सख्ती से जांच शुरू की गई। लेकिन, जांच आम यात्रियों के लिए इस कदर परेशानी खड़ा करेगा, शायद प्रशासन को इसका अंदेशा नहीं था। एक दिन पूर्व भी घंटो जाम में फंसे यात्रियों ने जगह-जगह हंगामा किया था।रजौली चेक पोस्ट पर जांच कर रहे उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर रामप्रीत कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जिला पदाधिकारी के आदेश पर समेकित जांच चौकी पर जांच किया जा रहा है, इसमें हमलोग कुछ नहीं कर सकते हैं।
Comments are closed.