नवीन कुमार वर्मा की रिपोर्ट
समस्तीपुर जिले में पूसा प्रखंड प्रमुख रविता तिवारी के पति भूत पूर्व सैनिक अन्नू तिवारी को अपराधियों ने घर मे घुस कर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दिए जाने की घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गया है। आनन फानन में ग्रामीणों ने ईलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मौत की खबर सुनतें ही परिवार में कोहराम मच गया है वहीं इस घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल है। घटना को लेकर जिला पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है। इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है।
बता दें की प्रखंड प्रमुख रविता तिवारी लोजपा की बड़ी नेता भी है। इस घटना को लेकर लोगो ने कहा कि जिला में पुलिस का इक़बाल ख़त्म हो गया है आम आदमी भी सुरक्षित नहीं है। ग्रामीणों का भाड़ी विरोध भी पुलिस झेलना पड़ा है। वैसे घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार एवं नगर थाना,मुफ्फसिल थाना की पुलिस अस्पताल पहुंचे थे।
Comments are closed.