कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकार ने कई एहतियाती कदम उठाए हैं। खासकर होलिका दहन, होली और शब-ए-बरात जैसे प्रमुख त्योहारों के मौके पर इसके प्रसार को रोकने और लोगों की सुरक्षा को लेकर कई अहम निर्देश जारी किए हैं। जिला और प्रमंडल स्तर पर उसने निर्देश जारी कर कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि इस मौके पर सार्वजनिक स्थलों पर न्यूनतम संख्या में लोग एकत्र हों।
मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित आपदा प्रबंधन समूह (सीएमजी) की बैठक् शनिवार को आयोजित की गयी। इस बैठक में राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों, होली एवं शब-ए-बरात को देखते हुए कोविड-19 के सफल प्रबंधन हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में लिए गए निर्णयों का पालन कराने का निर्देश सभी प्रमंडलीय आयुक्त व सभी क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक एवं उप महानिरीक्षक, सभी जिलों के जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षकों, सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव व सचिवों को दिया गया है। इनका पालन पूरे राज्य में कराने का आदेश जारी किया गया।
साभार :- हिन्दुस्तान
Comments are closed.