मिथिलावासियों को मिली नई सौगात,दरभंगा एयरपोर्ट से शुरू हुई कोलकाता, हैदराबाद और पुणे के लिए डायरेक्ट हवाई सेवा
होली के मौके पर मिथिलावासियों को इस साल बेहतर सौगात मिली है। दरभंगा एयरपोर्ट से 28 मार्च से तीन नई जगहों के लिए हवाई सेवा शुरू की गई है। स्पाइसजेट ने दरभंगा से कोलकाता, हैदराबाद और पुणे के लिए हवाई सेवा की शुरुआत की है। दरभंगा एयरपोर्ट से पूर्व से दिल्ली, मुंबई, बंगलुरु और अहमदाबाद के लिए पूर्व से ही फ्लाइट का परिचालन हो रहा है।
8 नवंबर 2020 को केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत दरभंगा एयरपोर्ट से विमान सेवाओं की शुरुआत की गई। शुरू में दरभंगा से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए स्पाइसजेट ने विमान सेवाओं की शुरुआत की थी। यात्रियों का रुझान देखते हुए दरभंगा से अहमदाबाद के लिए भी विमान सेवा की शुरुआत की गई। इसी क्रम में 28 मार्च से स्पाइसजेट ने तीन नए शहरों के लिए फ्लाइट सर्विस शुरू की। दरभंगा से हैदराबाद, पुणे और कोलकाता जाने वाले मुसाफिर अब इन शहरों के लिए टिकटों की बुकिंग करा सकते हैं।
Comments are closed.