नवादा :- डीएम की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित, कोविड वैक्सिनेसन को लेकर हुई चर्चा
सुनील कुमार की रिपोर्ट
समाहरणालय कार्यालय कक्ष में गुरुवार को जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड-19 से सुरक्षा हेतु 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले जिला के सभी व्यक्तियों का वैक्सिनेसन कार्यक्रम सफलता पूर्वक सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने सिविल सर्जन डॉ0 अखिलेश कुमार मोहन को निर्देष देते हुए कहा कि 45 वर्ष से अधिक वर्ष के उम्र वाले कोई भी जिलावासी कोविड वैक्सिनेसन से वंचित न रहे। सभी पीएचसी स्तर पर वैक्सिनेसन की तैयारी पूरी तरह से करने का निर्देश दिया गया।
जिले भर में 55 स्थलों पर कोविड वैक्सिनेसन का कार्य किया जा रहा है। इन स्थलों पर कोरोना टेस्टिंग भी किया जा रहा है। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद कन्हैया कुमार को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर सभी वार्ड सदस्य एवं उनके परिवार के लोग जो 45 वर्ष के हो चुके हैं, उन्हें चिन्हित कर वैक्सिनेसन कराना सुनिष्चित करें। सभी वार्डां में घर-घर जाकर 45 वर्ष से उपर उम्र वाले व्यक्ति को चिन्हित कर वैक्सिनेसन कराना सुनिश्चित करें। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय चौधरी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जिले भर में सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों एवं कोचिंग सेंटरों में 45 वर्ष से उपर उम्र वाले व्यक्ति को चिन्हित कर वैक्सिनेसन कराना सुनिष्चित करें।
जिला पंचायती राज पदाधिकारी अंशु कुमारी को उन्होंने निर्देष देते हुए कहा कि पंचायत के वार्ड स्तर पर वार्ड सदस्य एवं उनके परिवार के साथ-साथ ग्रामीण स्तर पर घर-घर में रहने वाले 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्ति को चिन्हित कर वैक्सिनेसन कराना सुनिश्चित करें। जिला आपूर्ति पदाधिकारी अर्चना कुमारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी डीलर एवं उनके परिवार के सदस्य, जिला के सभी राषन कार्डधारी, जिनकी उम्र 45 वर्ष से उपर हैं, उनका वैक्सिनेसन कराना सुनिश्चित करें। जीविका प्रबंधक पंचम दांगी को उन्होंने निर्देष देते हुए कहा कि जिले भर के सभी जीविका समूह में 45 वर्ष के उपर वाले लोगों को चिन्हित कर वैक्सिनेसन कराना सुनिष्चित करें।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी बीरेन्द्र भगत को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जिले भर के सभी महादलित क्षेत्रों में विकास मित्र के माध्यम से 45 वर्ष के उपर वाले लोगों को चिन्हित कर वैक्सिनेसन कराना सुनिश्चित करें। अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि तालिमी मरकज में संबंधित लाभुक एवं उनके परिवार को चिन्हित कर घर-घर तक 45 वर्ष के उपर वाले लोगों को चिन्हित कर वैक्सिनेसन कराना सुनिश्चित करें। एलडीएम अनुप साहा को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी बैंकों में कार्यरत कर्मी एवं उनके परिवार जिनकी उम्र 45 वर्ष से अधिक है, चिन्हित कर वैक्सिनेसन कराना सुनिश्चित करें।
एनआईसी, डीआईओ राजीव कुमार को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि समाहरणलाय संवर्ग के सभी कर्मियों की सूची तैयार करें जिनकी उम्र 45 वर्ष से उपर है, उनको एवं उनके परिवार को वैक्सिनेसन कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को उनके नजदीकी पीएचसी सेंटर भेजकर वैक्सिनेसन का कार्य सफलता पूर्वक सम्पन्न करायें। इस कार्य में सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित बीएचएम प्रतिदिन वैक्सिनेसन कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए रिपोर्ट भेजेंगे ताकि सभी जिलेवासियों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु पूर्ण रूप से वैक्सिनेसन कार्य सफलतापूर्वक की जा सके।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ0 अखिलेश कुमार मोहन, जिला स्थापना शाखा पदाधिकारी संतोष झा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अंशु कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चन्द्रषेखर आजाद, जिला कल्याण पदाधिकारी बीरेन्द्र भगत, जीविका प्रबंधक पंचम दांगी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अर्चना कुमारी, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, डीआईओ डॉ0 अशोक कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा कन्हैया कुमार आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.