केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र-छात्राओं के लिए ‘ई परीक्षा’ पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल की मदद से मई में बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को परीक्षा से जुड़े हर सवाल का जवाब मिल सकेगा। इस पोर्टल में परीक्षा की डेट शीट, प्रैक्टिकल एग्जाम, एग्जाम सेंटर और शिकायत निवारण से संबंधित सहित अन्य सभी जानकारी देने के लिए वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म की तरह इस पोर्टल को लॉन्च किया गया हे।
ई-परीक्षा पोर्टल को कई भागों में बांटा गया है। इससे छात्रों को इसका इस्तेमाल करने में आसानी होगी। इस पोर्टल की मदद से छात्र अपना परीक्षा केंद्र, प्रैक्टिकल परीक्षा केंद्र बदल सकेंगे। पोर्टल पर ही कक्षा 10वीं के छात्रों का इंटरनल असेसमेंट और कक्षा 12वीं के छात्रों के इंटरनल ग्रेड अपलोड किए जाएंगे। इसके साथ ही परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्रों की रोल नंबर के हिसाब से सूची भी अपलोड की जाएगी।
Comments are closed.