फेसबुक से प्राइवेट डीटेल चुरानेवाले एक हैकर ने दावा किया है कि उसने पचास करोड़ से अधिक फेसबुक इंकम उपयोगकर्ताओं की जानकारी उड़ा ली है। इसमें फ़ोन नंबर और अन्य डेटा शामिल हैं। इस डीटेल को हैकर ने मुफ्त में सार्वजनिक कर दिया है।
लीक हुए डाटा में फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग का फोन नंबर भी शामिल है। इसके साथ ही जानकारी के मुताबिक इसमें साठ लाख भारतीयों का डेटा भी शामिल है। बता दें कि देश में अभी डेटा सुरक्षा को लेकर कोई कानून नहीं है। इससे जुड़ा एक डेटा प्रोटेक्शन बिल लोकसभा में अटका हुआ है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार हैकर से टेलीग्राम पर संपर्क करने की कोशिशें की गई जो तुरंत नहीं हो पाया। फेसबुक ने भी इस बारे में मांगी गई जानकारी के एवज में कोई जवाब नहीं दिया। इस साल की शुरुआत में मदरबोर्ड की एक रिपोर्ट में फेसबुक का हवाला देते हुए कहा गया था कि लीक हुआ डेटा बग का फल है जिसे कंपनी ने अगस्त 2019 में पहचाना था।
Comments are closed.