सुनील कुमार की रिपोर्ट
इस वक्त नवादा से से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक युवक को जमीन खरीदने को लेकर घर से बुलाकर गर्दन काटकर हत्या कर दिया गया और साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से बकसोती नदी में फेंक दिया । परिजनों ने मुआवजे एवं न्याय की मांग को लेकर बरेव- गोविंदपुर पथ जाम कर दिया है।
प्राप्त सूचना के अनुसार महेशपुर बकसोती ग्राम निवासी 30 वर्षीय अजय यादव की हत्या गर्दन काटकर कर दिया है। मृतकों बकसोती स्थित पेट्रोल पंप में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। मृतक के चाचा अर्जुन यादव ने बताया कि उसे कोलजा ग्राम में जमीन खरीदने के लिए बुलाया गया था वह बुधवार को घर से निकला लेकिन रात तक घर नहीं आया और सुबह में उसका सिर कटी लाश बकसोती नदी में मिला है। इस मामले में गोविंदपुर पुलिस ने कोलजा ग्राम निवासी प्रवेश यादव एवं बकसोती निवासी साधु यादव को गिरफ्तार किया गया ।
थानाध्यक्ष डॉ. नागेंद्र प्रसाद ने कहा मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है, हत्या मामले उक्त दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया गया है तथा विशेष पूछताछ किया जा रहा है। बहरहाल परिजनों ने शव को बीच सड़क पर रखकर न्याय एवं मुआवजे एवं सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं।
हत्या के बाद मृतक के तीन बच्चे व पत्नी तथा उसकी मां का रो-रोकर हालत बुरी है। परिजनों ने कहा हत्या के बाद हमारा सबकुछ खत्म हो गया।
Comments are closed.