सुनील कुमार की रिपोर्ट
जिले के गोविंदपुर थानाक्षेत्र के माधोपुर ग्राम में 50 वर्षीय युवक की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया है। हत्या की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मंच गया। आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने मुआवजे एवं दोषियों पर कार्रवाई करने को लेकर सड़क जाम कर दिया है।
घटना शुक्रवार की अहले सुबह 5 बजे की है। आपको बता दें कि मृतक 50वर्षीय माना राम की गले में गोली मारी गयी है , जिससे मौके पर हीं उसकी मौत हो गयी है। मृतक की पत्नी गायत्री देवी ने बताया कि उनके पति माना राम सुबह 5 बजे के लगभग घर से शौच के लिए निकाला था जिसे अज्ञात लोगों ने माधोपुर चिमनी भट्ठा से कुछ दूरी पर जंगल के तरफ गोली मारकर हत्या कर दिया गया है।
घटना के बाद स्थानीय लोग एवं परिजन उग्र हो गए और शव को बीच सड़क पर रखकर पथ जाम कर दिया है और दोषियों की गिरफ्तारी तथा मुआवजे की मांग की जा रही है। बहरहाल स्थानीय गोविंदपुर थानाध्यक्ष डॉ. नागेंद्र प्रसाद दल- बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिजन को समझा- बुझाकर एवं मूआवजे की राशि दिलाने को लेकर बात किया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है, पुलिस पुरी मामलों की जांच में जुटी है। आपको बता दें कि कल यानी गुरुवार की सुबह भी गोविंदपुर स्थित बकसोती नहीं में एक युवक की सिर काटकर हत्या करने के मामला प्रकाश में आया था। थानाक्षेत्र में दो दिनों के अंदर दो हत्या होने से लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। वहीं लगातार घटना से पुलिस की होश उड़ गया है।
Comments are closed.