बिहार के नवादा जहरीली शराबकांड में दो और दारोगा को मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। दोनों पर नगर थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से हुई कथित 15 मौत मामले में लापरवाही बरतने के आरोप थे। जांच में पुष्टि होने पर उन पर गाज गिरी है। एसपी धुरत सायली सावलाराम ने इनके निलंबन की पुष्टि की है। बता दें कि अब तक जहरीली शराब मामले में नवादा के चार पदाधिकारियों पर गाज गिर चुकी है।
वहीं एसपी धुरत सायली सावलाराम ने विधि व्यवस्था को लेकर जिले में व्यापक पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर किया है। इससे संबंधित जारी सूची में जिले के विभिन्न थानों में तैनात 50 पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। इनमें 13 दारोगा व 37 जमादार शामिल हैं। 10 अप्रैल को जारी अधिसूचना के मुताबिक सूची में सभी वैसे पदाधिकारियों के नाम शामिल हैं, जो अपना दो वर्षों का कार्यकाल एक थाने में पूरा कर चुके हैं। इन सभी का तबादला उनके पूर्व के निर्धारित विंग अनुसंधान अथवा विधि व्यवस्था में किया गया है।
Comments are closed.