केंद्र सरकार का सीबीएसई स्टूडेंट के लिए बड़ा फैसला, 10 वीं की परीक्षा रद्द और 12 वीं की परीक्षा स्थगित
केंद्र सरकार ने देश भर में कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी है जबकि 12वीं की परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है।
दरअसल, सोशल मीडिया के जरिए स्टूडेंट्स, पैरेंट्स के साथ नेता-अभिनेताओं द्वारा जारी CBSE बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की मांग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (बुधवार) शिक्षा मंत्री, सचिव एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसके बाद 10वीं की परीक्षाएं रद्द और 12वीं की स्थगित करने का ऐलान किया गया।
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि 10वीं के छात्रों को प्रमोट किया जाएगा। जबकि 12वीं की परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि 01 जून को रिव्यू के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा। परीक्षा होने की स्थिति में छात्रों को 15 दिन पहले नोटिस दिया जाएगा।
Comments are closed.