कोरोना वायरस संक्रमण के कारण विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) को भी स्थगित कर दिया गया है। देश के शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि NTA 20 अप्रैल 2021 को इस संबंध में नोटिस भी जारी कर दिया है।
यूजीसी नेट ( UGC NET) परीक्षा का आयोजन 2 मई से लेकर 17 मई तक होना था। जिसे अब स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी। दरअसल, वैश्विक कोरोना महामारी को देखते हुए मई में होने वाली नेट परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया है।
एनटीए का कहना है कि उम्मीदवारों को नई परीक्षा तिथि के बारे में 15 दिन पहले सूचित किया जाएगा। संशोधित तारीखों को अधिसूचित किए जाने के बाद यूजीसी नेट 2021 के एडमिट कार्ड जारी होंगे।
Comments are closed.