नवादा : – अवैध अभ्रक माइंस पर एक्सप्लोसिव विस्फोट से एक मजदूर की मौत , दो गंभीर रूप से जख्मी , बाइक जलकर राख
सुनील कुमार की रिपोर्ट
जिले के रजौली प्रखंड के सवैयाटांड़ पंचायत में संचालित अवैध अभ्रक खदानों में एक बार फिर वहां काम करने वाले मजदूर मौत के शिकार हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर सवैयाटांड़ पंचायत के फगुनी स्थित अवैध अभ्रक माइंस पर एक्सप्लोसिव के विस्फोट से जहां एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं इस घटना में दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। एक्सप्लोसिव विस्फोट से वहां खड़ी बाइक बुरी तरह से जल कर राख हो गई।
मृतक मजदूर 50 वर्षीय जितेन्द्र मांझी सवैयाटांड़ पंचायत के टिटहियां गांव का रहने वाला था। मजदूर जितेन्द्र मांझी की मौत के बाद अभ्रक माफियाओं द्वारा मृतक के शव को आनन-फानन में फगुनी माइंस से हटाया गया। वहीं गंभीर रुप से घायल हुए दोनों मजदूरों को माइंस में काम कराने वाले अभ्रक माफिया प्रसादी तुरिया के बोलेरो से इलाज के लिए झारखंड के झुमरीतिलैया के एक निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया है। घायल मजदूर में से एक झारखंड के डोमचांच थाना क्षेत्र के चौधरीडीह गांव का रहने वाला है। वहीं एक अन्य घायल मजदूर के नाम का पता नहीं चल सका है।
मिली जानकारी के मुताबिक फगुनी माइंस पर काम कराने वाले एक माफिया द्वारा दो कार्टून एक्सप्लोसिव रजौली के दिबौर के रास्ते से फगुनी माइंस पर ले जाया गया था। एक्सप्लोसिव से अभ्रक माइंस में विस्फोट करने की तैयारी चल रही थी। लेकिन इसी बीच अचानक एक्सक्लूसिव में विस्फोट हो गया। जिससे मौके पर मौजूद 50 वर्षीय मजदूर जितेन्द्र मांझी की मौत हो गई। बताया जाता है कि जिस माइंस पर घटना घटी है, वहां पर बड़े माफियाओं के संरक्षण में स्थानीय युवकों का समूह अभ्रक का अवैध उत्खनन करता है।
हालांकि सूचना के बाद थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी एसटीएफ जवानों के साथ माइंस पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर रजौली थाना लाया। समाचार लिखे जाने तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी थी।
Comments are closed.