दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट बना हुआ है। इस बीच राजधानी के बत्रा अस्पताल और जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने के कगार पर है। इस बीच जयपुर गोल्डन अस्पताल से एक बुरी खबर सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक यहां पर 20 मरीजों की ऑक्सीजन न मिलने से मौत हो गई है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि शुक्रवार शाम पहुंचने वाला ऑक्सीजन का टैंकर अभी तक उनके यहां नहीं पहुंचा।
दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सिजन की कमी के कारण 20 लोगों की जान जा चुकी है। जयपुर गोल्डन अस्पताल के डॉ. डीके बालूजा ने सुबह बताया कि उनके पास करीब आधे घंटे की ऑक्सिजन सप्लाई ही बची हुई है। हमारे यहां 200 से अधिक जिंदगियां खतरे में हैं। हम रात में ऑक्सिजन की कमी के कारण 20 लोगों को खो चुके हैं।
Comments are closed.