इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है जहां एक हादसे में चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना पुनपुन थाना क्षेत्र के अलौदिचक इलाके की है जहां खाना बनाने के दौरान आग लग गई। अगलगी की इस घटना में घर के चार बच्चे भी जल गए जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
मृतकों में तीन बच्चियां और एक बच्चा भी शामिल हैं जिनकी उम्र 9 वर्ष 10 वर्ष के करीब बताई जा रही है। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस समेत बीडीओ और सीओ भी घटनास्थल पर पहुंचे। फिलहाल घटना के बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
Comments are closed.