वैक्सीनेशन में गया तीसरे नंबर पर: गया के 1,13,021 लोगों ने ली वैक्सीन, DM ने दी जिलावासियों को बधाई, 31 अगस्त को लगा था कैंप
गया12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

वैक्सीन लेती एक युवती।
कोविड-19 महा अभियान के तहत 1,13,021 टीका लगा कर गया ने पूरे राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग अपनी पीठ थपथपाने में लगा है। ज़िला प्रतिरक्षण अधिकारी के मुताबिक कोविड पोर्टल पर एंट्री के अनुसार गया शहरी क्षेत्र में 108%, आमस शहरी प्रखंड व नीमचक बथानी में 101%, मानपुर में 97%, अतरी में 96%, बांकेबाज़ार में 93%, बेलागंज और मोहड़ा में 92%, बाराचट्टी 91% व डोभी में 90% वैक्सीनेशन हुआ है। राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा गया को 1,15,000 टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया था, लक्ष्य का पीछा करते हुए महाअभियान के तहत 1,13,021 टीकाकरण की उपलब्धि प्राप्त की गई है, जो लक्ष्य का लगभग 98% है।
कोविड 19 संक्रमण के बचाव एवं सुरक्षा के तहत राज्य स्तर पर 31 अगस्त 2021 को आयोजित कोविड 19 टीकाकरण महाअभियान में ज़िले में 1,13,021 लोगों को कोरोना का टीका देकर एक रिकॉर्ड कायम किया है। गया जिलावासियों ने यह प्रमाणित कर दिया है कि कोविड संक्रमण के बचाव एवं इसके किसी भी लहर का सामना करने के लिए वे अब पूरी तरह से तैयार हैं। महाअभियान को देखते हुए ज़िले में 700 टीकाकरण स्थल बनाए गए थे, जिन पर लंबी लंबी कतारें लगी थीं।
इधर डीएम अभिषेक सिंह ने इस उपलब्धि पर जिलेवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि जिला प्रशासन एवं जिला स्वास्थ्य समिति और विभिन्न संगठनों द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान अपना रंग दिखाने लगा है। अब जिलावासी कोरोना की संभावित तीसरी लहर से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रहे हैं।
Comments are closed.