शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को सम्मान: शिक्षक दिवस के दिन 10 महिला सहित 20 शिक्षक को राजकीय सम्मान से नवाजा जाएगा, शिक्षा विभाग ने जारी की शिक्षकों की लिस्ट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- sponsored -

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • 20 Teachers Including 10 Women Will Be Honored On Teachers Day; Bihar Teachers Day Latest News

पटना16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सांकेतिक तस्वीर।

शिक्षक दिवस के मौके पर हर साल की तरह इस बार भी राजकीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन बिहार सरकार का शिक्षा विभाग करेगा । इसमें चयनित शिक्षकों को सम्मानित जाएगा। इस बार बिहार के 20 शिक्षकों का चयन सम्मान के लिए किया गया है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने 10 महिला शिक्षकों सहित 20 शिक्षकों की सूची जारी की है।

प्रशस्ति पत्र और 15 हजार की राशि प्रदान की जाएगी

बिहार के विभिन्न जिलों के 20 शिक्षकों को यह राजकीय शिक्षक पुरस्कार दिया जाएगा। इन सभी को अपने जिला शिक्षा पदाधिकारी से संपर्क स्थापित करने को कहा गया है। 5 सितंबर यानी शिक्षक दिवस के दिन इन चयनित शिक्षकों को शिक्षा विभाग की तरफ से सम्मानित किया जाएगा। इन्हें सरकार की ओर से प्रशस्ति पत्र और 15 हजार की राशि प्रदान की जाएगी। सरकार ने 11 मापदंडों के आधार पर इनका चयन किया है।

बिहार राजकीय शिक्षक सम्मान 2021 से सम्मानित होने वाले शिक्षकों के नाम

  • निशि कुमारी, शिक्षिका, राजकीयकृत महादेव उच्च माध्यमिक (+) विद्यालय, खुशरूपुर, पटना
  • धनंजय आचार्य, प्राचार्य, दुनियारी उच्च विद्यालय, हथियाकांध सराय, मनेर, पटनाकुमारी विभा, प्रधान शिक्षिका, रामेश्वर प्लस टू उच्च विद्यालय, राजनगर, मधुबनी
  • जितेन्द्र कुमार सिन्हा, शिक्षक, राजकीयकृत मध्य विद्यालय, रसलपुर, कुटुंबा, औरंगाबाद
  • कंचन कामिनी, प्रभारी प्रधान शिक्षक, दिलीप नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय, कहथू, मसौढ़ी, जगदीशपुर, भोजपुर
  • मनोज कुमार निराला, प्रभारी प्रधान शिक्षक, प्लस टू हरिदास सेमिनरी, गया
  • नसीम अख्तर, शिक्षक, बी. बी. राम प्लस टू विद्यालय, नगरा, सारण
  • राम एकवाल राम, शिक्षक, राजकीयकृत मध्य विद्यालय, कपरपुरा, कांटी, मुजफ्फरपुर
  • अमित कुमार, शिक्षक, जी.बी. उच्च विद्यालय शाहपुर पटोरी, समस्तीपुर
  • शिवनारायण मिश्रा, शिक्षक, सूरज नारायण सिंह देव नारायण गुड़मैता वाट्सन प्लस टू विद्यालय, मधुबनी
  • प्रमोद कुमार, प्रधान शिक्षक, आदर्श मध्य विद्यालय, ऊंटा, जहानाबाद
  • राजीव कुमार पाठक, शिक्षक, नार्थ बिहार शुगर मिल्स उच्च विद्यालय, नरईपुर, सिधाव बिगहा, प चंपारण
  • शशिभूषण शाही, शिक्षक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टेसुआर, एकमा 02, सारण
  • नम्रता मिश्रा, शिक्षिका, मध्य विद्यालय, मदरौनी, रंगरा चौक, भागलपुर
  • पूनम यादव, प्राचार्या, ललित नारायण लक्ष्मी नारायण प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, त्रिवेणीगंज, सुपौल
  • सुनीता सिन्हा, प्रधान शिक्षिका, आवासीय मोडल मध्य विद्यालय, भैंसापुर, बिहारशरीफ, नालंदा
  • भारती रंजन कुमारी, शिक्षिका, मध्य विद्यालय, अरई, सिंहवाड़ा, दरभंगा
  • श्रुति कुमारी, शिक्षिका, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, हरौलपट्टी, मझौलिया, हायाघाट, दरभंगा
  • विभा रानी, प्राचार्या, आदर्श मध्य विद्यालय, तरबन्ना, साहेबपुर कमल, बेगूसराय
  • मंजू कुमारी, शिक्षिका, प्रोजेक्ट कन्या इन्टर विद्यालय, नवादा।

खबरें और भी हैं…

Source link

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More