नई दिल्ली: टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupama) में लीड रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती है. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) कभी अपने वर्कफ्रंट की तस्वीरें शेयर करती हैं तो कभी अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी फोटो शेयर करती हैं. उनका हर सोशल मीडिया पोस्ट फैंस को सरप्राइज कर देती है, लेकिन इस बार उनका पोस्ट ने लोगों को हैरान किया है.
रुपाली गांगुली को आया गुस्सा
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने बहुत गुस्से में सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है. रुपाली गांगुली के फैंस ने रुपाली को पहले कभी इतना गुस्से में नहीं देखा होगा. रुपाली हंसमुख और चुलबुली हैं. फैंस सोच रहे होंगे कि आखिर रुपाली को गुस्सा आया क्यों. दरअसल, रुपाली को ट्रोल्स पर गुस्सा आया. खास तौर पर उन सोशल मीडिया ट्रोल्स पर जो बॉडी शेमिंग और ऐज शेमिंग करते हैं. रुपाली ने फुल एटीट्यूड में इन ट्रोल्स को जवाब दिया है.
ट्रोल्स को किया मुंह तोड़ जवाब
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रुपाली गांगुली एक्शन डांस कर रही हैं और साथ ही कुछ वाक्य एक्शन के साथ वीडियो में लिखे नजर आ रहे हैं. वीडियो पर लिखा है, ‘क्या किसी को ऐज शेम करना सही है? नहीं. क्या किसी को बॉडीशेम करना सही है? नहीं. क्या किसी के साथ नेम-कॉलिंग करना सही है? नहीं. आगे बढ़ने के लिए के लिए किसी दूसरे की टांग न खींचे. आगे सबके साथ बढ़ा जा सकता है.’
बिना बोले ही रुपाली ने की बोलती बंद
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के एक्सप्रेशन्स बहुत खतरनाक हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘एक बार में एक मिथक का बुलबुला फोड़ना!’ वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगा है. लोग रुपाली से जानना चाहते हैं कि उनका ये इशारा किस ओर है. साथ ही लोग पूछ रहे हैं कि इतने गुस्से में ये बातें कहने की क्या खास वजह है. वैसे एक्ट्रेस ने ये तो नहीं बताया है कि वो अपने इस वीडियो से किसी जवाब दे रही हैं. एक्ट्रेस ने बिना कुछ बोले ही लोगों की बोलती बंद कर दी है.
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं रुपाली
बता दें, रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. वो टीवी सीरियल रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) में लीड रोल निभा रही हैं. इससे पहले भी रुपाली ने कई डेली सोप्स और फिल्मों में काम किया है. साराभाई वस. साराभाई में उनका मोनिशा का रोल खूब पसंद किया गया था. रुपाली ने मिथुन चक्रवर्ती के साथ भी फिल्मों में काम किया है.
ये भी पढ़ें: Taarak Mehta टीम की इस Photo के बैकग्राउंड में क्या दिखा छुपा रुस्तम? खोजो तो जानें
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें
'; var cat = "?cat=570880";
/*************************************/
function fillElementWithAd($el, slotCode, size, targeting){
googletag.cmd.push(function() {
googletag.pubads().display(slotCode, size, $el);
});
}
var maindiv = false;
var dis = 0;
var fbcontainer="";
var fbid = '';
var ci = 1;
var adcount = 0;
var pl = $("#star977656 > div.field-name-body > div.field-items > div.field-item").children('p').length;
if(pl>3){
$("#star977656 > div.field-name-body > div.field-items > div.field-item").children('p').each(function(i, n){
ci = parseInt(i) + 1; t=this;
var htm = $(this).html();
if((i+1)%3==0 && (i+1)>2 && $(this).html().length>20 && ci
Comments are closed.