सिपाही की महिला से अश्लील बातों का ऑडियो वायरल: छापेमारी करने घर पहुंचे सिपाही ने कपड़ा बदलने के दौरान खींच ली थी आपत्तिजनक तस्वीर, अब करता है ब्लैकमेल
- Hindi News
- Local
- Bihar
- Constable Threaten To Woman On Mobile; Constable Blackmail To Woman In Muzaffarpur; Bihar Bhaskar Crime Latest News
मुजफ्फरपुर23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पीड़िता और आरोपी सिपाही रविरंजन।
मुजफ्फरपुर की एक महिला को थाना का सिपाही ब्लैकमेल कर रहा है। उसे कॉल कर शाम होने के बाद मिलने को बुलाता है। कहता है, अकेले मिलने आना। तभी तुम्हारी फोटो डिलीट करूंगा। अगर तेज़ बनने की कोशिश की तो फोटो वायरल कर दूंगा। इस हरकत से वह मानसिक तनाव में है। पीड़िता ने सिपाही की पूरी बातों की रिकॉर्डिंग कर मीडिया को दी है और मदद की गुहार लगाई है। आरोपी सिपाही अहियापुर थाने में तैनात है।
पीड़िता ने बताया- “पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में घर में छापेमारी की थी। पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसी दौरान उसकी आपत्तिजनक तस्वीर भी खींच ली थी। अब उसी फोटो को वायरल करने की धमकी दे रहा है।
पीड़िता बताती है- “सिपाही रविरंजन के बारे में अहियापुर थानेदार सुनील रजक से शिकायत की थी, लेकिन उन्होंने कोई मदद नहीं की। इससे वह काफी आहत हुई।’ हालांकि, अहियापुर थानेदार सुनील रजक ने बताया- “महिला के आरोप निराधार हैं। रविरंजन ने ही उसके पति को गिरफ्तार कर जेल भेजवाया था। इसलिए उसे फंसा रही है।’

अहियापुर थाना में ही तैनात है आरोपी सिपाही।
ह्वाट्सएप पर करता था चैट
आरोपी सिपाही पीड़िता के ह्वाट्सएप नम्बर पर भी मैसेज करता था। उसने उसकी तस्वीर भी भेजी थी और कुछ अश्लील बातें लिखी थी, लेकिन फिर इसे डिलीट कर लिया था। पीड़िता ने इसका स्क्रीन शॉट लिया, लेकिन तब तक वह चैट डिलीट कर चुका था। हालांकि, कुछ मैसेज अभी भी ह्वाट्सएप पर सुरक्षित हैं।
चालाकी मत करना, हमसे बुरा कोई नहीं होगा
सिपाही ने मोबाइल पर महिला से जो बात की है, उसमें कहा है- “थाना के बाहर आना। अकेले ही आना। चालाकी मत करना, वरना हमसे बुरा कोई नहीं होगा। जब महिला ने पूछा कि वहां आने से क्या होगा। इस पर आरोपित ने कहा कि आओगी तब बताएंगे। तुम्हें कुछ देना होगा, फोटो डिलीट करने के लिए। महिला ने कहा कि क्या देना होगा पैसे? उसने कहा कि आने के बाद बताएंगे।’
पीड़िता ने कहा- ” जब उसके घर पर छापेमारी की गई थी तो टीम में रविरंजन भी था। वह अपने बच्चे को अस्पताल लेकर जाने वाली थी। इसलिए कमरे में कपड़ा बदल रही थी। तभी सिपाही ने उसकी तस्वीर खींच ली थी। जब पीड़िता थाना पहुंची तो वहां पर उससे नम्बर ले लिया और बदतमीजी करने लगा था।’
Comments are closed.