बालू खनन मामले में सस्पेंड DSP के घर पर छापा: EOU के अफसरों ने तनवीर अहमद के घर पर दी दबिश, अवैध बालू खनन मामले में निलंबित किए गए थे DSP
बेतिया14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

घर के पास बड़ी संख्या में जुटे लोग ।
बेतिया जिले के रहने वाले DSP तनवीर अहमद के घर पर आर्थिक अपराध इकाई (EOU) के अधिकारियों ने गुरुवार को दबिश दी। हालांकि, अधिकारी अभी मीडिया से कुछ भी बताने से बच रहे हैं। पटना के पालीगंज के DSP रहे तनवीर अहमद को अवैध बालू खनन मामले में निलंबित किया गया था।
अहमद का घर भारत-नेपाल सीमा के बेतिया जिले के इनरवा थाना क्षेत्र पिराडी गांव में है। उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में केस दर्ज किया गया था। खबर है कि उन पर बालू माफियाओं से सांठगांठ के सबूत भी मिले हैं। जानकारी के अनुसार, ऐसे में बालू माफियाओं से सांठगांठ के मामले में तनवीर अहमद दूसरे अफसर हैं, जिनके खिलाफ आय से अधिक सम्पति मामले में कार्रवाई हो रही है।
कई अफसर रडार पर
बिहार सरकार के कई अधिकारी अभी भी आर्थिक अपराध इकाई की रडार पर हैं। बिहार प्रशासनिक और बिहार पुलिस सेवा के पांच अधिकारी भी इस मामले में नपे थे। बिहार सरकार ने डेहरी-ऑन-सोन के तत्कालीन SDO सुनील कुमार सिंह और SDPO रहे संजय कुमार के साथ भोजपुर के तत्कालीन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार राउत, औरंगाबाद सदर के तत्कालीन SDPO अनूप कुमार और पालीगंज के DSP रहे तनवीर अहमद को भी निलंबित कर दिया गया था।
नोट- खबर अपडेट हो रही है…
Comments are closed.