दुनियाभर पर कोरोना का बढ़ता साया अब करीब 1.5 लाख लोगों की जान ले चुका है। भारत भी इसके कहर से अछुता नहीं है। भारत में कोरोना संक्रमण का आकड़ा 10 हजार के पार पहुंच चुका है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद भी लोग इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं। ऐसे में बड़ो से ज्यादा बच्चें सोशल मीडिया के जरिए लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही अपने वीडियो मैसेज के जरिए लोगों को जागरूक करने के प्रयास में जुटे हुए हैं।
गौरतलब है कि सोमवार सुबह पीएम मोदी ने कोरोना के बढ़ते कहर पर एक बार फिर देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देशवासियों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की। साथ ही लॉकडाउन की अवधी को आगे बढ़ाते हुए उसे आगामी 3 मई तक के लिए आगे बढ़ा दिया।
बच्चे ने की बाहर न जाने की अपील
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लॉकडाउन आगे बढ़ाए जाने के बाद एक बच्चे ने अपनी मां के साथ-साथ देशवासियों को भी लॉकडाउन के मायने समझाएं। इस वीडियो में बच्चे की मां कहती है कि बस एकबार बाहर जायेंगे और काम कर के वापस आ जायेंगे, जिसके जवाब में बच्चा बड़ी मासूमियत के साथ कहता है…नहीं, मोदी अंकल ने कहा है कि लॉकडाउन है और घर से बाहर नहीं जाना है। इसके बाद जब दुबारा मां बाहर जाने की बात कहती है, तो बच्चा जवाब में कहता है कि कहा न नहीं…अगर बाहर जायेंगे, तो सरकार हमें उठा ले जायेगी।
ये वीडियो देश के प्रत्येक नागरिक के लिए सीख है, कि जब लॉकडाउन के मायने इतने छोटे से बच्चे को समझ आ गए तो बड़े क्यों इसे नहीं समझ सकते।
Comments are closed.